देवास. शहर में अमृत-2 योजना के तहत कुछ वार्डों में पेयजल की पाइप लाइन डाली जाएगी। साथ ही ज्यादा क्षमता वाली पानी की टंकियों का निर्माण होगा। वर्तमान में कुछ वार्डों में पानी की लाइन नहीं होने से टैंकरों से जलप्रदाय होता है जबकि कुछ में पुरानी लाइन डली है जो डैमेज होती रहती है।
देवास शहर के वार्डों में दूर होगी पेयजल समस्या, डलेगी पेयजल लाइन
देवास शहर के वार्डों में दूर होगी पेयजल समस्या, डलेगी पेयजल लाइन
आसानी से मिलेगा पानी
शहर में नई लाइन डलने से लोगों को आसानी से समय पर पानी उपलब्ध हो सकेगा। इसी योजना के तहत उन वार्डों में सीवरेज लाइन भी डाली जाएगी जहां अभी लाइन नहीं डली है।
४५ वार्डों में डाली जाएंगी लाइन
अमृत वन में जो कमियां थी उनके लिए अमृत दो योजना की स्वीकृति मिलने वाली है। निगम के इंजीनियर जगदीश वर्मा ने बताया कि योजना शासन को भेजी थी। इसके बाद वहीं से कंसलटेंट नियुक्त किया था। कंसलटेंट ने शहर में सर्वे के बाद डीपीआर बनाई। ये डीपीआर शासन को भेजी थी। इसके बाद इसकी मंजूरी मिल गई है। चार एजेंसियां ने टेंडर डाले हैं। इन्हें स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। शहर के लगभग ४५ वार्डों में जहां-जहां पेयजल की दिक्कतें है। वहां पर लाइनें डाली जाएगी।
150 किमी लंबी लाईन डलेगी
पूरे शहर में लगभग 150 किमी की लाइन डाली जाएगी। इसमें छह से सात पानी की टंकियां भी बनाई जाएगी । योजना की लागत लगभग 60 करोड रुपए है। योजना के पूर्ण हो जाने के बाद पेयजल संकट का सामना नहीं करना पडेगा।
नौ वार्डों में सीवरेज लाइन भी डलेगी
अमृत दो के अलावा निगम ने सीवरेज लाईन की डीपीआर भी शासन को भेजी है। शहर के लगभग सभी वार्डों में सीवरेज का काम फाइनल हो चुका है। नौ वार्ड छूट गए हैं, इनमें लगभग 50 करोड की लागत से सीवरेज लाईन डाली जाएगी।
अमृत दो योजना की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी थी। स्वीकृति के बाद टेंडर हो चुके हैं। चार एजेंसी ने टेंडर डाले है। जल्द स्वीकृति के बाद काम शुरू हो जाएगा।
जगदीश वर्मा, इंजीनियर