देवास | प्रतिदिन की तरह शुक्रवार रात में मांगलिया से देवास कार से आ रहे खाद व्यापारी पर विकास नगर चौराहे के पास बाइक सवारों ने हमला कर दिया। लोग समझते तब तक बदमाशों ने मारपीट करते हुए घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश व्यापारी के पास रखा बैग लूट कर भाग गए।
जनकारी अनुसार घायल व्यापारी का नाम अंशुमन पटेल निवासी सरदार पटेल मार्ग है। व्यापारी के रिश्तेदार दीपक चौधरी ने बताया कि मांगलिया में खाद की दुकान है जहां से लौट रहा अंशुमन के साथ अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर ढाई लाख रुपए लूट लिए। वारदात को लेकर औद्योगिक थाना में केस दर्ज करवा रहे हैं। वहीं अंशुमन के सिर पर धारदार हथियार से वार करने से गहरी चोट लगी है, जिसे आईसीयू में रखा गया है। इधर पुलिस ने घटना के बाद से रात में ही सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिए हैं, नाकेबंदी भी की गई लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए।