शुक्रवार सुबह से ही शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण मौसम में भी ठंडक बनी हुई है। सुबह से आसमान में काले बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला चलता रहा। इसके पहले कल भी दोपहर के बाद शहर के कई भागों में बूंदाबांदी के साथ रिमझिम बारिश हुई थी।

हालांकि शहरवासी अच्छी तेज बारिश के इंतजार में है। भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार 1 जून से अभी तक शहर में 562 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधी में 476 मिमी वर्ष हो पाई थी। इधर पिछले दो दिनों में अधिकतम तापमान में भी 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए क्लिक करें

व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए क्लिक करें