जामगोद | यहां हायर सेकंडरी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बारिश में मार्ग पर कीचड़ होने से आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, स्कूल गांव से दो किमी दूर पहाड़ी पर बना है। इसी मार्ग से रोजाना मुरम के डंपर गुजरते हैं। बारिश के चलते मार्ग पर कीचड़ ही कीचड़ हो गया है। स्कूल जाते समय कीचड़ में विद्यार्थियों के जूते-चप्पल फंस जाते हैं। कई बार विद्यार्थी फिसलन से गिर जाते हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि मार्ग पर कीचड़ होने के कारण कई बार हम स्कूल नहीं जा पाते हैं। शिक्षकों व विद्यार्थियों ने बताया कि यदि मार्ग पर मुरम डल जाए तो काफी राहत मिलेगी।