सतर्क रहें, आंखों का संक्रमण ‘कंजक्टिवाइटिस’ शहर में लगातार फैल रहा है। बीते 10 दिनों में इस बीमारी के मरीजों में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। पहले जहां 30 से 40 मरीज प्रतिदिन आ रहे थे, वहीं अब 300-400 मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों में भी मरीज बढ़ते जा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में एमवायएच, सुपर स्पेशिएलिटी, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई में मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग संक्रमित हो रहे हैं।

अकेले एमवायएच में बीते 15 दिन में करीब 2 हजार मरीज आई फ्लू के पहुंचे हैं। यहां प्रतिदिन 150 से ज्यादा मरीज इस बीमारी के आ रहे हैं। वहीं इस दौरान अन्य अस्पतालों में भी करीब एक हजार मरीज पहुंचे हैं। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक 15 दिन में 3 हजार मरीज सामने आ चुके हैं। डॉक्टरों के अनुसार इस बार चिंता की बात यह है कि सामान्य तौर पर 5 से 7 दिन में ठीक होने वाले आई फ्लू के संक्रमण को खत्म होने में 10 से 12 दिन लग रहे हैं।

व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए क्लिक करें

व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए क्लिक करें